बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई. बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1.तुगलक वंश की स्थापना गाजी मलिक ( गयासुद्दीन तुगलक ) ने किस वर्ष की।
(a) 1320 ई०
(b) 1322 ई०
(c) 1323 ई०
(d) 1325 ई०
2. तुगलक वंश के कुल 8 शासकों ने शासन किया।
(a) 1320-1440 ई०
(b) 1320-1414 ई0
(c) 1320-1390 $0
(d) 1320-1389 30
3. गाजी की उपाधि धारण करने वाला दिल्ली का सुल्तान कौन था ?
(a) गियासुद्दीन तुगलक
(b) मु०, तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) मुबारकशाह
4. अलाउद्दीन खिलजी ने गियासुद्दीन तुगलक को किस पद पर नियुक्त किया था-
(a) वजीर
(b) कोतवाल
(c) सीमारक्षक
(d) आरिज
5. गियासुद्दीन अपने किस कृत्य के कारण गाजी के नाम से प्रसिद्ध हुआ
(a) राजपूतो को पराजित करने के कारण।
(b) खोखरों के दमन के कारण
(c) उज्बेकों के दमन के कारण
(d) मंगोलो को पराजित करने के कारण
6. गियासुद्दीन तुगलक के विषय में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) वारंगल पर प्रथम आक्रमण - 1321
(b) वारंगलपर द्वितीय आक्रमण - 1323
(c) उड़ीसा की विजय - 1324
(d) उपरोक्त सभी
7. गियासुद्दीन के काल में वारंगल अभियान का नेतृत्व किसने किया?
(a) जूनाखाँ (उलूगखां )
(b) गियासुद्दीन
(c) मलिक काफूर
(d) फिरोज तुगलक
8. गियासुद्दीन तुगलक का अंतिम अभियान किसके विरुद्ध था
(a) अवध
(b) बंगाल
(c) मुल्तान
(d) वारंगल
9. तिरहुत को पहली बार गियासुद्दीन ने दिल्ली सल्तनत का अंग बनाया।
(a) 1320 ई0 में
(b) 1322 ई०
(c) 1324 ई0
(d) 1326 ई०
10. 1325 ई0 गियासुद्दीन तुगलक की मृत्यु कहाँ हुई ?
(a) वारंगल
(b) अफगानपुर ( दिल्ली)
(c) मुल्तान
(d) थट्टा
11. “गियासुद्दीन तुगलक की हत्या का कारण मु० बिन तुगलक का षडयंत्र था" किसका कथन है ?
(a). इब्नबतूता
(b) बरनी.
(c) फरिस्ता
(d) बदायूनी
12. निजामुद्दीन औलिया ने किस सुल्तान के लिए कहा था कि “हनूज देहली दूर अस्त"।
(a) फिरोज तुगलक
(b) मु० तुगलक
(c) गियासुद्दीन तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
13. गियासुद्दीन तुगलक का मकबरा कहाँ स्थित है-?
(a) तुगलकाबाद
(b) अफगानपुर
(c) आगरा
(d) लाहौर
14. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) गियासुद्दीन ने सैनिकों के वेतन रजिस्टर की जाँच प्रारम्भ की
(b) गियासुद्दीन में मध्य पंथी नीति अपनाई
(c) उसने घोषित किया कि भूराजस्व में 1 / 10-1/11 से अधिक वृद्धि नहीं होगी
(d) उपरोक्त सभी
15. किस अभिलेख में जूनाखां को दुनिया का खान कहा गया है?
(a) जोधपुर अभिलेख
(b) राजमुंदरी अभिलेख
(c) ग्वालियर अभिलेख
(d) मन्दसौर अभिलेख
16. निम्नलिखित में से कौन-सी उपाधि मु० बिन तुगलक की थी ?
(a) अमीर उल मोमनीन
(b) जिल्लिलाह
(c) उलूग खाँ
(d) उपरोक्त सभी
17. राज्यारोहण से पहले मु० बिन तुगलक किस नाम से जाना जाता था ?
(a) जूना खाँ
(b) नुसरत खां
(c) महमूद खां
(d) मसूद खां
18 मुहम्मद बिन तुगलक...............ई० में सल्तनत की गद्दी पर आरुढ़ हुआ।
(a) 1320
(b) 1325
(c) 1330
(d) 1335
19. दिल्ली के सुल्तानों में सबसे अधिक योग्य, शिक्षित तथा विद्वान सुल्तान किसे माना जाता है ?
(a) ग्यासुद्दीन तुगलक
(b) फिरोज तुगलक
(c) मु० बिन तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी
20. " मुहम्मद बिन तुगलक विरोधी तत्वों का मिश्रण तथा सृष्टि का आश्चर्य था " कथन किसका है ?
(a) इसामी
(b) इब्नबतूतां
(c) फरिस्ता
(d) बरनी
21. “मुहम्मद तुगलक में पालनपन का कुछ अंश था " कथन है-
(a) एलफिन्स्टन
(b) बरनी
(c) ए0के0 निजामी
(d) अमीर खुसरो
22. सल्तनत के सुल्तानों में सर्वाधिक विस्तृत साम्राज्य मु० तुगलक था, यह कितने प्रांतों (मुक्ताओं)
में विभक्त था ?
(a) 20
(b) 23
(c) 24
(d) 25
23. जैन विद्वान जिनप्रभु सूरी के साथ आधी रात तक वार्ता में संलग्न रहने वाला सुल्तान था”
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) फिरोज तुगलक
(c) मुहम्मद तुगलक
(d) इल्तुतमिश
24. निम्नलिखित में से किस विचारक ने मुहम्मद बिन तुगलक की पाँच नवीन योजनाओं का उल्लेख किया है?
(a) बरनी
(b) इब्नबतूता
(c) इसामी
(d) अफीफ
25. मु० तुगलक द्वारा स्थापित दीवान - उल - मुस्तखराज विभाग का कार्य था-
(a) भूराजस्व वसूली करना
(b) धार्मिक क्रिया-कलाप
(c) लगान की बकाया राशि वसूल करना
(d) उपर्युक्त कोई नहीं।
26. मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा दोआब के क्षेत्र में कर वृद्धी का कारण था-
(a) दोआब क्षेत्र का उर्वर एवं समृद्ध होना
(b) हिन्दुओं की प्रधानता का होना
(c) उपद्रव ग्रस्त क्षेत्र होना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
27. दोआब क्षेत्र में कर वृद्धि के उल्लेखनीय परिणाम हुए-
(a) किसानों को काफी हानि हुई।
(b) भ्रष्ट अधिकारियों ने किसानों से अधिक कर वसूला।
(c) किसान खेती करना बंद कर विद्रोह करने लगे।
(d) उपर्युक्त सभी -
28. कृषि के विकास एवं कृषि भूमि के विस्तार के लिए मु० तुगलक ने किस विभाग की स्थापना की ?
(a) दीवान-ए-ईशा
(b) दीवान-ए-मुस्तखराज
(c) दीवान-ए-अमीर कोही
(d) दीवान-ए-रियासत
29. राजधानी परिवर्तन का क्रियान्वयन............में हुआ।
(a) 1326-27
(b) 1325-26
(c) 1327-28
(d) 1329-30
30. मु० तुगलक ने दिल्ली के स्थान पर किस स्थान को अपनी राजधानी स्थापित करने की घोषणा की ?
(a) तुगलकाबाद
(b) दौलताबाद
(c) गाजियाबाद (d) फरीदाबाद
31. मु0 तुगलक ने राजधानी परिवर्तन योजना को रद्द कर पुनः दिल्ली को राजधानी बनाने की घोषणा की-
(a) 1335 ई0
(b) 1338 ई०
(c) 1336 ई०
(d) 1320 ई०
32. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) मु0 तुगलक ने दोकनी नामक नया सिक्का चलाया
(b) मु० तुगलक ने दीनार नामक स्वर्ण सिक्का चलाया
(c) चाँदी के टंका के स्थान पर कांस्य की मुद्रा जारी किया
(d) उपर्युक्त सभी
33. दिल्ली सल्तनत में सांकेतिक मुद्रा प्रचलित करवाने का शेष किस सुल्तान को दिया जाता है ?
(a) फिरोज तुगलक
(b) मु० तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) इल्तुतमिश
34. सांकेतिक मुद्रा पर अंकित लेख किस भाषा में थे ?
(a) अरबी
(b) फारसी
(c) उर्दू
(d) (a) व (b)
35. मु0 बिन तुगलक को किन देशों से सांकेतिक मुद्रा को प्रचलित करने की प्रेरणा मिली थी ?
(a) चीन
(b) ईरान
(c) मिश्र
(d) (a) व (b)
36. सांकेतिक मुद्रा की असफलता के लिए निम्न में से कैसे कारण उत्तरदायी थे ?
(a) सिक्के निर्माण में किसी गूढ डीजाइन का न होना
(b) सर्राफे की दुकान पर भी टकसाल का काम होना
(c) जाली मुद्रा के नियंत्रण की व्यवस्था का न होना
(d) उपरोक्त सभी
37. सांकेतिक मुद्रा की असफलता पर किसने टिप्पणी की थी कि “प्रत्येक हिन्दू का घर टकसाल बन गया था"
(a) बरनी
(b) इब्नबतूता
(c) अफीक
(d) फरिस्ता
38. इल्तुतमिश के बाद वह दूसरा सुल्तान कौन था जिसने अब्बासी खलीफा से प्रमाण पत्र प्राप्त किया ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मुबारक शाह खिलजी
(c) मु० तुगलक
(d) खिज्र खां
39. मु० तुगलक ने हिन्दुओं के प्रति जो नीति अपनाई वह थी-
(a) उदारता
(b) सहिष्णुता
(c) कठोरता
(d) (a) व (b)
40. निम्नलिखित विद्वानों में से कौन मु० तुगलक के दरबार से जुड़ा था ?
(a) बरनी
(b) इब्नबतूता
(c) (a) व (b)
(d) कोई नहीं
41.1342 ई० में मु० तुगलक ने किसे अपना राजदूत बनाकर चीन भेजा था
(a) इब्नबतूता
(b) बरनी
(c) अय्याज
(d) अमीर खुसरो
42.आकाल से राहत प्रदान करने के लिए किस सुल्तान ने अकाल संहिता तैयार करवाया ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मु० तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) इल्तुतमिश
43. कथन (A): मु० तुंगलक ने किसानों को कृषि ऋण (सौघर) प्रदान किया।
कथन (R) : यह ऋण किसानों को कुएं खोदवाने, बीज एवं हल आदि खरीदने के लिए था।
(a) A और R दोनों सही है।
(b) केवल A सही है।
(c) केवल R सही है।
(d) A और R दोनों गलत है।
44. मु० तुगलक के शासन काल में कुल कितने विद्रोह हुए ?
(a) 22
(b) 25
(c) 36
(d) 38
45. मु० बिन तुगलक के शासन काल में पहला विद्रोह 1326-27 में किसके नेतृत्व में हुआ ?
(a) बहराम आइबा
(b) बहाउद्दीन गुरुशस्प
(c) मलिक फखरुद्दीन
(d) काजी तथा खतीब
46. निम्नलिखित में से कौनसा विद्रोह मु० तुगलक के शासन काल से समबद्ध है ?
(a) बहाउद्दीन गुरुशस्य तथा बहराम का विद्रोह
(b) कमालपुर तथा सेहवान का विद्रोह
(c) बंगाल का विद्रोह
(d) उपर्युक्त सभी
47. निम्नलिखित में से किस विद्रोह से मु० तुगलक के साम्राज्य का विघटन प्रारम्भ हुआ?
(a) माबर का विद्रोह
(b) गुलबर्गा का विद्रोह
(c) सादाह अमीरो का विद्रोह
(d) बीदर का विद्रोह
48. मु० तुगलक के काल में मुदरा के स्वतंत्र राज्य की स्थापना की थी
(a) हरिहर
(b) एहशान शाह
(c) अजीज खुम्मार
(d) कोई नहीं
49. विजयनगर राज्य के संस्थापक थे-
(a) हरिहर
(b) बुक्का
(c) (a) व (b)
(d) कपाय नायक
50. 1336 ई0 में विजयनगर राज्य की स्थापना किसके शासन काल में हुई थी-
(a) फिरोज तुगलक
(b) मु० तुगलक
(c) सिकंदर लोदी
(d) अलाउद्दीन खिलजी
51. 1347 मे..........बहमन शाह के नाम से देवगिरि की गद्दी पर बैठा, जो बहमनी राज्य का संस्थापक था
(a) हसन गंगू
(b) मलिक शाह
(c) नुरुद्दीन
(d) निजाम
52. “अमीरों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण विद्रोह आइनुल मुल्क का था" यह घटना किसके शासन काल से सम्बद्ध है ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) मु० बिन तुगलक
(d) सिकंदर लोदी
53. 20 मार्च 1351 ई0 को ज्वर से पीड़ित होने के कारण मु० तुगलक की मृत्यु किस स्थान पर हुई ?
(a) मुल्तान
(b) थट्टा
(c) शेहवन
(d) दौलताबाद
54. "राजा को अपनी प्रजा से और प्रजा को अपनी राजा से मुक्ति मिल गई" मु० तुगलक की मृत्यु के विषय में किस विद्वान ने यह टिप्पणी की-
(a) बरनी
(b) असामी
(c) बदायूंनी
(d) इब्नबतूता
55. मु0 बिन तुगलक की बहुमुखी प्रतिभा के कारण लोग उसे अपने युग का ...कहते थे।
(a) प्लेटो
(b) अरस्तू
(c) लॉक
(d) रूसो
56. मु0 तुगलक की मृत्यु के बाद सिन्ध के थट्टा नामक स्थान पर एक सैनिक छावनी में ...... ई० को फिरोज शाह तुगलक का राज्याभिषेक हुआ-
(a) 22 मार्च 1351
(b) 22 मार्च 1352
(c) 10 मई 1354
(d) 10 मई 1368 ई0
57. फिरोजशाह तुगलक के सामने निम्न लिखित में से कौन सी समस्याएं थी-
(a) राजसिंहासन का वैध उत्तराधिकारी न होना
(b) केन्द्रीय शासन की शिथिलता और विद्रोहों का बाहुल्य
(c) आर्थिक अद्योमति।
(d) उपरोक्त सभी।
58. निम्नलिखित में से कौनसा सुल्तान हिन्दू मां की संतान था ?
(a) फिरोज तुगलक एवं गियासुद्दीन तुगलक
(b) नासिरुद्दीन खुशरो एवं सिकंदर लोदी
(c) (a) व (b)
(d) कोई नहीं
59. फिरोज शाह तुगलक ने युद्धों की अपेक्षा ........ के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया-
(a) प्रशासनिक सुधारों पर
(b) सार्वजनिक हितों पर
(c) (a) व (b) दोनों पर
(d) उपरोक्त कोई नहीं
60. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने खिराज, खुम्स, जजिया तथा जकाल को छोड़कर अन्य सभी कर को समाप्त करने की घोषणा की थी-
(a) फिरोज तुगलक
(b) मु० तुगलक
(c) अलाउद्दीन
(d) इल्तुतमिश
61. फिरोज तुगलक ने कितने करो को समाप्त करने की घोषणा की थी, जो जनता के लिए कष्टदायी थे ?
(a) 25
(b) 24
(c) 22
(d) 30
62. फिरोज तुगलक के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) उसने जागीरदारी प्रथा को पुनः आरम्भ किया
(b) उसने इतलाक प्रथा को आरम्भ किया
(c) उसने सिंचाई कर ( 1/10) वसूल किया
(d) उपरोक्त सभी
63. फिरोज तुगलक के आदेश पर किसने खालसा भूमि से 6 करोड़ 85 लाख टंका का लगान निश्चित किया।
(a) ख्वाजा हिसामुद्दीन ने
(b) सैयद शिहाबुद्दीन ने
(c) मलिक मकबूल ने
(d) मलिक अय्याज ने
64. घूसखोरी को स्वयं प्रोत्साहित करने वाला सुल्तान था-
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) फिरोज तुगलक
(d) बलबन
65. "जब उसने राजसत्ता.... तब वह सरीयत के नियमों और आदेशों में काफी स्वतंत्र था। " जियाउद्दीन बरनी का यह कथन किस सुल्तान के बारे में है-
(a) मुहम्मद बिन तुलक के बारे में
(b) इल्तुतमिश के बारे में
(c) अलाउद्दीन खिलजी के बारे में
(d) मुबारक खिलजी के बारे में
66. फिरोज तुगलक के आदेश पर तैयार खुतवे में किस पूववर्ती सुल्तान का नाम सम्मिलित नहीं था ?.
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) मु० तुगलक
67. दास विभाग, रोजगार दफ्तर, दान विभाग आदि की स्थापना का श्रेय किस सुल्तान को है ?
(a) बलबन
(b) मु० तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
68. कृषि उत्पादन में वृद्धि के उद्देश्य से साम्राज्य में सिंचाई की व्यवस्था फिरोज तुगलक ने.......नहरों का निर्माण करवाया
(a) पाँच
(b) तीन
(c) चार
(d) आठ
69. फिरोज के शासन काल में राज्य की आय में पर्याप्त वृद्धि हुई। इस वृद्धि के कारण थे-
(a) कृषि की उपज में पर्याप्त वृद्धी
(b) सिंचाई कर से आय
(c) उद्योग धन्धों तथा बागवानी से आय
(d) उपरोक्त सभी
70. निम्नलिखित में से कौन-सा जन कल्याण कारी कार्य फिरोज तुगलक द्वारा किये गये ?
(a) दीवाने ए खैरात विभाग की स्थापना
(b) पेंशन विभाग की स्थापना
(c) दारुल शफा की स्थापना
(d) उपरोक्त सभी।
71. फिरोज शाह तुगलक में दिल्ली के निकट.......बाग लगवाये सिजसे एक लाख अस्सी हजार टंके की वार्षिक आय होती थी-
(a) 1200.
(b) 1400
(c) 1800
(d) 800
72. फिरोज तुगलक की धार्मिक कट्टरता के लिए निम्न में से कैसे कारण उत्तरदायी थे ?
(a) उसका हिन्दू माँ के गर्भ से जन्म लेना
(b) उसका कट्टर सुन्नी मुसलमान होना
(c) धर्मोप्रमुखी के सहयोग की अपेक्षा
(d) उपर्युक्त सभी
73. फिरोज तुगलक ने धार्मिक कट्टरता का परिचय अपने किन कृत्यों द्वारा किया ?
(a) हिन्दुओं के राज्य पर आक्रमण करके
(b) हिन्दुओ के भवनों, मन्दिरों एवं मूर्तियों को ध्वंस करके
(c) हिन्दुओं को कत्ल करके
(d) उपरोक्त सभी।
74. फिरोज तुगलक के काल में पहली बार जजिया कर किस पर लगाया गया,जो पहले उससे मुक्त थे ?
(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय
(c) वैश्य
(d) शूद्र
75. दिल्ली का पहला सुल्तान जिसने स्वयं को खलीफा का नायब घोषित किया तथा सिक्कों पर उसका नाम उत्कीर्ण करवाया, वह था-
(a) मु० तुगलक
(b) फिरोज तुगलक
(c) बलबन
(d) ऐबक
76. किस पाश्चात्य इतिहासकार ने फिरोजशाह तुगलक को “अपने युग का अकबर" कहा है?
(a) हेग
(b) हेवेल
(c) इलियट
(d) थॉमस
77. निम्नलिखित में से कौन-सा अभियान फिरोजशाह तुगलक की राजनीतिक
अदूरदर्शिता, सामरिक अयोग्यता और मूर्खता का प्रतीक है?
(a) बंगाल
(b) जाजनगर
(c) उड़ीसा
(d) सिन्ध
78. फिरोजशाह ने अशोक के किन स्तम्भों को दिल्ली में लाकर स्थापित किया?
(a) टोपरा स्थित स्तम्भ (हरियाणा)
(b) मेरठ स्थित स्तम्भ (उ0प्र0)
(c) सारनाथ स्थित स्तम्भ (उ0प्र0)
(d) (a) व (b)
79. शिक्षा में व्यावसायिक पाठयक्रम को लागू करने का श्रेय किस सुल्तान को है ?
(a) फिरोज तुगलक
(b) मु० तुगलक
(c) बलवन
(d) अलाउद्दीन खिलजी
80. फिरोज तुगलक ने अपनी आत्म कथा फुतुहात - ए - फिरोजशाह की रचना किस भाषा में की ?
(a) तुर्की
(b) फारसी
(c) अरबी
(d) हिन्दी
81. संगीत तथा औषधि आदि पर संस्कृत में लिखी गई पुस्तकों का फारसी भाषा में सर्वाधिक अनुवाद किस सुल्तान के काल में हुआ-'
(a) सिकंदर लोदी
(b) इब्राहिम लोदी
(c) फिरोज तुगलक
(d) बलबन
82. किस सैन्य अभियान के दौरान मु० तुगलक को ज्वाला मुखी मन्दिर के पुस्तकालय से संस्कृत के 1300 ग्रन्थ प्राप्त किये थे ?
(a) कांगड़ा अभियान
(b) सिन्ध अभियान
(c) बंगाल अभियान
(d) देवगिरि अभियान
83. संस्कृत से फारसी भाषा में अनुवादित सबसे महत्वपूर्ण ग्रन्थ 'दलाइले - फिरोजशाही' किस विषय से संबंधित ग्रन्थ है ?
(a) दर्शन व नक्षत्र
(b) विज्ञान
(c) गणित
(d) ज्योतिष
84. शशगानी (6 जीतल) नाम चांदी निर्मित सिक्का जारी किया गया था-
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) फिरोज शाह तुग़लक
(c) इल्तुतमिश
(d) मु० तुगलक
85. फिरोजशाह तुगलक ने अपने किस पुत्र को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था ?
(a) फतेह खाँ
(b) मुहम्मद खाँ
(c) जफर खां
(d) नासिरुद्दीन मुहम्मद
86. सितम्बर 1388 में फिरोज शाह की मृत्यु के बाद उसका पोता तुगलक शाह सुल्तान बना, वह किसका पुत्र था ?
(a) मुहम्मद खाँ
(b) जफर खाँ
(c) फतेह खाँ
(d) कोई नहीं
87. समरकन्द का शासक तैमूर एक विशाल सेना के साथ दिल्ली पर आक्रमण किया था-
(a) 1380 ई0 में
(b) 1385 ई0 में
(c) 1397 ई० में
(d) 1398 ई0 में
88. तैमूर के भारत आक्रमण के समय दिल्ली का सुल्तान कौन था ?
(a) नासिरुद्दीन महमूद
(b) तुगलक शाह
(c) अलाउद्दीन सिकंदरशाह
(d) अबूबक शाह
89. दिल्ली के भीषण नर संहार के बाद तैमूर मेरठ और ..... की ओ़़ा बढ़ा
(a) वाराणसी
(b) विहार
(c) हरिद्वार
(d) राजस्थान
90. खिज्रखाँ में दौलत खां को पराजित कर........ई० में दिल्ली पर अधिकार कर लिया और उसके साथ ही तुगवंश का अंत हो गया-
(a) 1414
(b) 1416
(c) 1418
(d) 1420
91. 1414 ई0 में खिज्रखां के राज्यारोहण के साथ ही एक नवीन वंश की स्थापना की-
(a) लोदी वंश
(b) सैय्यद वंश
(c) खिलजी वंश
(d) मुगल वंश
92. निम्नलिखित में से कौन-सा तुगलक वंश के पतन का कारण था ?
(a) साम्राज्य की विशालता
(b) स्वेच्छाचारी एवं निरंकुश राजतंत्र
(c) परवर्ती तुगलको का अयोग्य होना
(d) उपरोक्त सभी
93. मलिक सरवर ने किस सुल्तान के शासन काल में जौनपुर में शर्की वंश के नाम से एक स्वतंत्र
राज्य की स्थापना की ?
(a) नासिरुद्दीन महमूद
(b) अलाउद्दीन मसूदशाह
(c) नासिरुद्दीन मोहम्मद
(d) अबूबक शाह
94. “शहंशाह की सल्तनत दिल्ली से पालम तक फैली हुई है।" यह व्यंग किस सुल्तान के सन्दर्भ में है ?
(a) गयासुद्दीन तुगलकशाह
(b) नासिरुद्दीन मुहम्मद
(c) नासिरुद्दीन मोहम्मद शाह
(d) अलाउद्दीन सिकन्दर शाह
95. "शहंशाह की सल्तनत की दिल्ली से पालम तक फैली हुई है।" यह यंग किस सुल्तान के सन्दर्भ में है ?
(a) गयासुद्दीन तुगलकशाह
(b) नासिरुद्दीन मुहम्मद
(c) नासिरुद्दीन मोहम्मद शाह
(d) अलाउद्दीन सिकन्दर शाह
96. निम्नलिखित में से किस शासक ने खुतो और मुकदमों के पुराने अधिकारों को बहाल कर दिया।
(a) गियासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी
97. मुहम्मद बिन तुगलक के शासन काल में भारत आने वाला विदेशी यात्री था-
(a) निकोली कोण्टी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) इब्नबतूता
(d) पायस
98. "मु0 बिन तुगलक देवगिरि को अपनी राजधानी इसलिए बनाना चाहता था क्योंकि यह साम्राज्य के केन्द्र में स्थित था" यह किसका कथन है ?
(a) जियाउद्दीन बनीं
(b) इब्नबतूता
(c) इसामी
(d) के०ए० निजामी।
99. सल्तनत काल में दारू-शफा होता था :
(a) एक चिकित्सालय
(b) शाही शिविर
(c) घुड़सवारों के लिए अभ्यास
(d) सेना के परेड के लिए क्षेत्र
100. अमीरान-ए-सादाह का उत्पीड़न करने वाले सुल्तान का नाम था :
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) गियासुद्दीन तुगलक
(c) मु० बिन तुगलक
(d) फिरोज शाह तुगलक
101. फिरोज तुगलक ने केवल वे ही कर वसूल किये, जिन्हें इस्लाम धर्म की मान्यता थी। निम्न लिखित में से कौन एक अतिरिक्त कर था, जो फिरोज ने लगाया ?
(a) जकात
(b) सिंचाई कर
(c) जजिया
(d) खम्स
102. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान के दरबार में जिन प्रभुसूति तथा राजशेखर नामक दो जैन विद्वानों को संरक्षण मिला था ?
(a) बलव
(b) मुहम्मदशाह
(c) मु० बिन तुगलक
(d) गियासुद्दीन तुगलक
103. मोरक्को यात्री इब्नबतूता को किसके शासन काल में दिल्ली का प्रमुख काजी नियुक्त किया गया ?
(a) मु0 बिन तुगलक
(b) बलबन
(c) मुबारक शाह
(d) बहलोल लोदी
104. किस शासक ने सर्वप्रथम अकालग्रस्त लोगों की सहायतार्थ 'अकाल संहिता' तैयार की?
(a) फिरोज तुगलक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) बलबन
(d) मु० बिन तुगलक
105. निम्नलिखित में से कौन-से एक कथन को फिरोज तुगलक से सम्बद्ध नहीं किया जा सकता ?
(a) उसने धार्मिक व्यक्तियों को दी जाने वाली कर मुक्त भूमि को पुनः स्थापित किया।
(b) उसने शरा द्वारा अस्वीकृत सभी करों को समाप्त कर दिया।
(c) उसने शिक्षकों को दिये जाने वाला अनुदान तथा विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति बढ़ा दी।
(d) उसने खुतो, मुकदमों और चौधरियों को चराई कर तथा गृह कर देने के लिए बाध्य किया।
106. कथन (A) : मुहम्मद बिन तुगलक ने कई विदेशियों, हिन्दुओं तथा मंगोलों को सम्मान तथा उच्च पद प्रदान किये।
कथन (R) : वह सामन्त वर्ग को दुर्बल बनाना चाहता था।
कूट :
(a) A और R दोनों सही है।
(c) केवल R सही है।
(b) केवल A सही है।
(d) A सही है किन्तु R गलत है।
107. निम्न में से किस दिल्ली के सुल्तान ने सस्यावर्तन की पद्धति का अनुमोदन किया ?
(a) मु० तुगलक
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) फिरोज तुगलक
108. ऐसा कहा जा सकता है कि फिरोज तुगलक दिल्ली सल्तनत के पतन का कारण बना, क्योंकि उसने-
(a) बहुत बड़ी संख्या में सैन्य अभियान किये।
(b) नहरों के ऊपर अत्यधिक धन खर्च किया।
(c) सामन्तों को आनुवंशिक बनने दिया
(d) किसान विद्रोह को भड़काया
109. निम्नलिखित में से कौनसा एक, मुहम्मद तुगलक के खिलाफ दोआब में बड़ी बगावत का कारण था ?
(a) दिल्ली से राजधानी का स्थानान्तरण
(b) ग्रामीण इलाकों में कर वृद्धि
(c) प्रतीक मुद्रा का जारी किया जाना
(d) ग्राम वासियों को गुलाम बनाया जाना।
110. मुहम्मद शाह ने 'खान खाना' की उपाधि दी थी :
(a) बहलोल लोदी
(b) कमाल-उल-मुल्क
(c) महमूद
(d) सरबर-उल-मुल्क
111. 'जहाँपनाह" नामक नगर की स्थापना की थी:
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) मुबारक खाँ खिलजी
112. कौन सा सुल्तान 'संगीत विद्या' का विरोधी था ?
(a) अलाइद्दीन खिलजी
(b) गियासुद्दीन तुगलक
(c) बलबन
(d) इल्तुतमिश
113. दिल्ली के निकट तुगलकाबाद के नगर दुर्ग का निर्माण कराया था :
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) तुगलक शाह
114. किस सुल्तान ने भूराजस्व को बढ़ाकर उपज का आधा कर दिया था ?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मुहम्मद तुगलक
115. किस सुल्तान ने अशोक के दो स्तम्भों को दिल्ली मँगवाया था ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) बलबन
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) बहलोल लोदी
116. "शहानेमण्डी सम्बन्धित था :
(a) अनाज का भण्डारण.
(b) घोड़ों की मंडी
(c) व्यापारियों का पंजीकरण
(d) पुलिस अधिकारी
117. किसीं सुल्तान ने अपने साम्राज्य में नहरों का जाल बिछवाया था ?
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) बहलोल लोदी
118. चंगेज खाँ आक्रमण किसके समय हुआ था ?
(a) ऐबक
(b) रजिया सुल्तान
(c) इल्तुतमिश
(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक
119. किस सुल्तान ने बाद में खलीफा से खिलअत प्राप्त की थी ?
(a) गियासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुलगक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) बलबन
120. बरनी का कथन "प्रत्येक हिन्दु का घर टकसाल बन गया" किस पर था ?
(a) राजधानी परिवर्तन
(b) दोआब में कर वृद्धि
(c) सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
121. दिल्ली सुल्तानों में से सबसे बड़ा साम्राज्य था ?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक
(b) रजिया
(c) गियासुद्दीन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
122. किसकी मृत्यु पर बदायूनी ने लिखा है "सुल्तान को उसकी प्रजा से और प्रजा को अपने सुल्तान से मुक्ति मिल गयी ?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) बहलोल लोदी
123. किस सुल्तान ने अमीरों की व सरदारों की दावतों व विवाह सम्बन्धों पर प्रतिबन्ध लगा दिया था ?
(a) बलबन
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) अलाउऊद्दीन खिलजी
(d) सिकन्दर लोदी
124. कौन सी योजना मुहम्मद बिन तुगलक की थी ?
(a) बाजार नियन्त्रण
(b) दोआब में कर वृद्धि
(c) पंजाब में कर वृद्धि
(d) घोड़ों को दागने की प्रथा
125. मुहम्मद तुगलक में पागलपन का कुछ अंश था। किस इतिहासकार ने कहा है ?
(a) लीफिस्टन
(b) इब्नबतूता
(c) डा. ईश्वरी प्रसाद
(d) ए. एल. श्रीवास्तव
126. कौन सुल्तान एक हिन्दू रानी से पैदा हुआ था ?
(a) गियासुद्दीन तुगलक
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) महमूद बिन तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
127. किस सुल्तान ने अपनी प्रजा के चौबीस कष्टप्रद करों समाप्त कर दिया था।
(a) गियासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) बलबन
128. किस सुल्तान ने ब्राह्मणों से भी जजिया वसूल करने का प्रयत्न किया ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) गियासुद्दीन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
129. निम्न में से किस सुल्तान के शासन काल में बंगाल स्वतंत्र राज्य था ?
(a) गियासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) गियासुद्दीन तुगलक
130 इल्तुतमिश की ताजपोशी :
(a) 1210 ई.
(b) 1211 ई.
(c) 1213 ई.
(d) 1214 ई.
131. आगरा शहर की स्थापना किसने की ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) बहलोल लोदी
(d) सिकन्दर लोदी
132. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर फिरोजे तुगलक ने बनवाया था ?
(a) फिरोजपुर
(b) फिरोजाबाद ·
(c) फरीदाबाद
(d) तुगलकाबाद
133. कुतुबमीनार का निर्माण करवाया गया :
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा
(b) इल्तुतमिश द्वारा
(c) बलबन द्वारा
(d) अरामशाह द्वारा
134. दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक था :
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) बलबन
(c) बहरामशाह
(d) इल्तुतमिश
135. इल्तुतमिश के पिता का नाम था :
(a) आलम खाँ
(b) यल्दौज
(c) गयासुद्दीन
(d) इनमें से कोई नहीं
136. रजिया ने सेनाध्यक्ष किसे बनाया ?
(a) याकूत
(b) मलिक सैफुद्दीन
(c) कबीर खाँ
(d) हसनगोरी
137. तुगलक वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) मोहम्मद गोरी
(d) इब्नबतूता
138. किसके शासनकाल में अमीर खुसरो प्रथम बार दरबारी कवि नियुक्त हुए ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन खिलजी
139 अलाई दरवाजा का निर्माण किसने करवाया ?
(a) जलालुद्दीन खिलजी
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) इल्तुतमिश
(d) फिरोजशाह तुगलक
140. बाजार नियन्त्रण नीति किसने लागू की ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) कैकुबाद
(d) रजिया
141 खिराज क्या था ?
(a) भूमिकर
(b) जलकर
(c) धार्मिक कर
(d) आयकर
142. मोहम्मद बिन तुगलक द्वारा जारी सांकेतिक मुद्रा के सिक्के किस धातु के थे ?
(a) स्वर्ण
(b) चाँदी
(c) मिश्रित
(d) तांबा
143. किस सुल्तान ने फारसी त्यौहार नौरोज मनाने की परम्परा प्रारम्भ की थी ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) फिरोजशाह तुगलक
144. किस स्थान पर रजिया सुल्ताना की मृत्यु हुई ?
(a) मुल्तान
(b) लाहौर
(c) कैथल
(d) दिल्ली
145. कौन-सा खेल खेलते हुए कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु हुयी ?
(a) चौग़ान (पोलो)
(b) शतरंज
(c) कबड्डी
(d) कुश्ती
146. निम्नलिखित में से किसने जौनपुर नगर को स्थापित किया ?
(a) गियासुद्दीन तुगलक
(b) उलूग खाँ
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) फतह खाँ
147. किसने राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की ?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) सुल्तान मुबारक
(d) मोहम्मद-बिन-तुगलक
148. सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की ?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) फिरोजशाह तुगलक
149. दिल्ली के निकट 'जहाँपनाह' नगर किसने स्थापित किया ?
(a) इल्तुतमिश
(b) मोहम्मद-बिन-तुगलक
(c) रजिया
(d) बलबन
|
- अध्याय -1 तुर्क
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 खिलजी
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 तुगलक वंश
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 लोदी वंश
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 मुगल : बाबर, हूमायूँ, प्रशासन एवं भू-राजस्व व्यवस्था विशेष सन्दर्भ में शेरशाह का अन्तर्मन
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 अकबर से शाहजहाँ : मनसबदारी, राजपूत एवं महाराणा प्रताप के सम्बन्ध व धार्मिक नीति
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 औरंगजेब
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 शिवाजी के अधीन मराठाओं के उदय का संक्षिप्त परिचय
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 मुगलकाल में वास्तु एवं चित्रकला का विकास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 भारत में सूफीवाद का विकास, भक्ति आन्दोलन एवं उत्तर भारत में सुदृढ़ीकरण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला